कार में भरा 5 लाख का गांजा पकड़ाया
स्पेशल टीम ने रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर डस्टर कार में गांजा लेकर आ रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
बिलासपुर। स्पेशल टीम ने रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर डस्टर कार में गांजा लेकर आ रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 94 किलो गांजा अलग-अलग पैकेट में जब्त किया गया है। बरामद गांजा की कीमत 5 लाख के लगभग है। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
सीएसपी शलभ सिन्हा आईपीएस ने बताया कि विगत एक सप्ताह से गांजा तस्करी की सूचना स्पेशल टीम को मिल रही थी जिसके आधार पर पुलिस एक आरोपी डीलर को पकड़कर पूछताछ करने में लगी हुई थी। आईपीएस श्री सिन्हा ने बताया कि डीलर से गांजा का सौदा कराया गया और उसके बाद मध्यप्रदेश के अनूपपुर क्षेत्र से दो आरोपी बिना नम्बर की डस्टर कार में गांजा लेकर आरोपी बिलासपुर के लिए रवाना हुए। स्पेशल टीम और रतनपुर पुलिस एक साथ केंदा मार्ग स्थित वन विभाग के बेरियर के पास पहुंच गई।
उसके बाद गाड़ियों को रोक कर तलाशी लेना शुरू किया गया। इसी बीच बिना नम्बर की डस्टर कारको रोका गया उस गाड़ी दो युवक बैठे हुए थे। दोनों युवक को हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली गई जहां गाड़ी के पीछे अलग -अलग पैकेट में 94 किलो गांजा मिला। स्पेशल टीम के सदस्य दोनों आरोपी युवकों को गाड़ी समेत उन्हें लेकर रतनपुर थाना आ गए। जहां पूछताछ करने पर पहले आरोपी ने बताया कि उसका नाम नितेश कुमार महरा पिता अंगद प्रसाद उम्र 22 वर्ष है वह कोतमा थाना क्षेत्र के बुरहानपुर जिला अनूपपुर का रहने वाला है।
दूसरे आरोपी ने बताया कि उसका नाम विश्वनाथ राठौर पिता शिव कुमार उम्र 21 वर्ष है वह ग्राम अमगंवा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला है। आईपीएस शलभ सिन्हा ने बताया कि तीसरा आरोपी डीलर है जिसका नाम विजेन्द्र सिंह चौहान पिता योगेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष जो तिफरा युदुनंदन नगर का रहने वाला है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 ख. नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


