मवेशी तस्करी : बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट समेत 7 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को सीमा पार से पशु तस्करी मामले में बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को सीमा पार से पशु तस्करी मामले में बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। सीबीआई के एक अधिकारी ने यहां बताया कि अन्य लोगों में मोहम्मद इनामुल हक, अनारुल शेख, मोहम्मद गोलम मुस्तफा, तान्या सान्याल, बादल कृष्ण सान्याल और रशीदा बीबी शामिल हैं। चार्जशीट पश्चिम बंगाल के आसनसोल की एक विशेष अदालत में दायर की गई।
अधिकारी ने कहा कि मवेशियों की अवैध सीमा-पार बिक्री, डिलीवरी और अवैध धन के इस्तेमाल पर सीबीआई जांच के दौरान सबूत मिले।
अधिकारी ने कहा कि हक इस अवैध व्यापार का आयोजक था और उसे मुर्शिदाबाद और मालदा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 36 बटालियन के तत्कालीन कमांडेंट के साथ कथित सह-संबंध में दो सह-अभियुक्तों द्वारा सहायता प्रदान की गई थी।
सीबीआई ने पिछले साल 21 सितंबर को चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें कुछ सीमा सुरक्षा बल और सीमा शुल्क अधिकारी शामिल थे, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय पशु तस्करों द्वारा कथित रूप से रिश्वत दी गई थी।
सीबीआई ने देश भर में 34 स्थानों पर तलाशी ली और पिछले साल कुमार और हक को गिरफ्तार किया था। हक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों को अवैध रूप से रिश्वत देने के बाद मवेशियों को भारत से बांग्लादेश ले जाया गया।


