सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा
शहर के आम नागरिक इन दिनों आवारा मवेशियों से काफी परेशान है

ननि कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
रायगढ़। शहर के आम नागरिक इन दिनों आवारा मवेशियों से काफी परेशान है, साथ ही साथ इन्हीं मवेशियो की वजह से शहरवासी चोटिल भी हो रहे हैं, सड़कों पर बेतरतीब ढंग से बैठे मवेशियों की वजह से यातायात पर भी इसका खासा असर शहर की सड़कों पर आसानी से देखा जा सकता है।
नगर निगम की लापरवाही से शहरवासीयो को समय समय पर जान माल का खतरा उठाना पड़ रहा है,जिसकी वजह से अब आम नागरिक आक्रोशित होने लगे हैं। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य व काँग्रेस के युवा नेता अशोक अग्रवाल ने मवेशियों का शहर के विभिन सड़को में कब्ब्जे को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है।
जारी विज्ञप्ति में युवा नेता ने कहाँ की यूं तो रायगढ़ शहर में बिगड़ी यातायात की समस्या से निजात पाने ट्रेफिक विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम के द्वारा ट्रेफिक समस्या से निजात दिलाने लाख दावे किए जाते हैं मगर उनके सारे दावे उस वक्त खोखले साबित हो जाते हैं जब कुछ दिनों तक सुगम यातायात के बाद एक बार फिर से सड़कों में जाम की स्थिति निर्मित होने लगती है।
बीते कुछ दिनों महीनों से आवारा मवेशियों का पूरे शहर में अघोषित कब्जा दिखने लगा है।युवा नेता ने आगे कहा कि शहर के केवडाबाडी बस स्टैण्ड के पास सबसे ज्यादा मवेशियों का कब्जा रहता है, जिससे इस मार्ग से आने- जाने वाले राहगिरों को यातायात की समस्या से जुझना पड़ता है।
साथ ही साथ आए दिन सड़क पर बैठे सांडो के बीच लडाई होना आम बात हो गई है। जिससे सड़क किनारे खड़े वाहन गिरकर क्षतिग्रस्त हो ही रहें है। साथ ही साथ इनकी चपेट में आने वाले लोग भी घायल हो रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले साडों की लड़ाई की वजह से इस क्षेत्र की एक महिला को काफी चोट भी लगी थी।
जिसे आसपास के लोगों ने हास्पीटल पहुंचाकर उसका उपचार कराया था। अशोक अग्रवाल का यह भी कहना था कि निगम प्रशासन द्वारा शहर की यातायात को दुरूस्त करने के उद्देश्य से सड़क पर बेतरतीब ढंग से बैठे इन मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में ले जाया जाता है मगर उनकी यह कार्रवाई एक दो दिन चलने के बाद एक बार फिर से सड़कों पर मवेशियों का कब्जा हो जाता है।
युवा नेता ने प्रसाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही यदि इस समस्या को लेकर कठोर व स्थाई निराकरण नही होगा तो आम नागरिकों के साथ आंदोलन भी किया जावेगा।


