नाबालिग युवतियों को भगा ले जाने वाले पकड़ाएं
सिटी कोतवाली पुलिस को तीन नाबालिग युवतियों के साथ आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल

बेमेतरा। सिटी कोतवाली पुलिस को तीन नाबालिग युवतियों के साथ आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई।
विदित हो कि वर्ष 2019 में ग्राम खुरुसबोड, घोटमर्रा एवं देवरबीजा थाना व तहसील बेमेतरा एवं साजा के नाबालिग युवतियों की पतासाजी हेतु उनके परिजनों से संपर्क कर चैकी प्रभारी खंडसरा सउनि जगमोहन कुंजाम, थाना बेमेतरा से सउनि राजेश ठाकुर की टीम गठित कर लखनऊ कानपुर में पुलिस ने छापेमारी की।
जिसमें लखनऊ से आकाश निषाद उर्फ मोनू निषाद पिता कुमार निषाद एवं परमेश्वर साहू पिता तीरथ साहू तथा राजा वर्मा पिता धांधू वर्मा उम्र 19 वर्ष ग्राम टोरिया मोहल्ला कोछा भंवर को ओरैया कानपुर से पकड़कर आरोपियो के कब्जे से अपह्रता को बरामद कर आरोपियो को लाकर गिरफ्तार किया, जिसे रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध धारा 366, 376 भादवि, पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
इस कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एस.एस. शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, चैकी प्रभारी खंडसरा सउनि जगमोहन कुंजाम, सिटी कोतवाली पुलिस ने से सउनि राजेश ठाकुर, सउनि भारत चैधरी, प्र. आर. भागवत सिंह, आर. रवि ठाकुर, नंदू धु्रव, आर. महेन्द्र सोनवानी, रामसिंह ठाकुर, सायबर सेल से प्र. आर. मोहित चेलक, आर. विक्रम सिंह शामिल थे।


