धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाश पकड़ाए
इंदिरापुरम पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है

फर्जी वेबसाइट बनाकर के कई लोगो को ठगा
गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इंदिरापुरम पुलिस के मुताबिक यह दोनों ठग पैकेजिंग एंड मूवर्स के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करके लोगो से लाखों का सामान चुराके व ठगी करके कई लोगो को अपना निशाना बनाया था।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग तीन लाख का सामान भी बरामद किया है। नीतिखंड निवासी विकास गुप्ता ने इनके खिलाफ तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए भूषण स्टील एनएच-58 से दोनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेन्द्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह, राजकुमार पुत्र सत्यनारायण शर्मा व सत्यपाल सिंह है। पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो फर्जी वेबसाईट बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनके सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाकर छुपा देते थे। जिस व्यक्ति का सामान होता था उसको फोन करके अपने खाते में पैसा जमा करने के लिए दबाव बनाकर धोखाधड़ी करके उनसे पैसे ले लेते थे और उन्हें सामान भी नहीं देते थे। उक्त गैंग के लोग काफी समय से दिल्ली एनसीआर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।


