कैटालोनिया जनमत संग्रह हिंसा में 844 से अधिक लोग घायल
स्पेन के उत्तर पूर्व में स्थित कैटालोनिया प्रांत के स्पेन से अलग होने के लिए सरकार के प्रतिबंध के बावजूद हुए जनमत संग्रह के दौरान हुई हिंसा में 844 से अधिक लोग घायल हो गए
मैड्रिड। स्पेन के उत्तर पूर्व में स्थित कैटालोनिया प्रांत के स्पेन से अलग होने के लिए सरकार के प्रतिबंध के बावजूद हुए जनमत संग्रह के दौरान हुई हिंसा में 844 से अधिक लोग घायल हो गए।
बार्सिलोना के मेयर एडा कोलू ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। कोलू ने कहा, “बार्सिलोना का मेयर होने के नाते मैं निहत्थे लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से दायर किए गए सारे मामले वापस लेने की मांग करता हूं।” जनमत संग्रह के दौरान मतदान का प्रयास कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने बैलट बॉक्स और मतदान पत्र जब्त कर लिये।
स्पेन की सरकार ने इस जनमत संग्रह को गैरकानूनी करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा रखा है। कैटालोनिया सरकार के मुताबिक 90 प्रतिशत लोगों ने स्पेन से अलग होने के पक्ष में मतदान किया। कुल 53.4 लाख मतदाताओं में से 42.3 प्रतिशत ने इस जनमत संग्रह में भाग लिया।


