Top
Begin typing your search above and press return to search.

मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- जातीय जनगणना की बात एक छलावा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जातीय जनगणना और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण आदि को लेकर कही गई बात छलावा है

मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- जातीय जनगणना की बात एक छलावा
X

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जातीय जनगणना और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण आदि को लेकर कही गई बात छलावा है। बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा रायपुर अधिवेशन में जातीय जनगणना व प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण आदि को लेकर कही गई बातें छलावा तथा घोर चुनावी स्वार्थ की इनकी राजनीति नहीं तो और क्या है, क्योंकि सत्ता में होने पर कांग्रेस ठीक इसका उलटा ही करती है। बीजेपी का भी रवैया ऐसा ही छलावापूर्ण।

उन्होंने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण के चर्चित व महžवपूर्ण मुद्दे को लेकर कांग्रेस व भाजपा द्वारा सपा को आगे करके सम्बंधित बिल को संसद में पारित नहीं होने देने के जातिवादी षडयंत्र को भला कौन भुला सकता है, जिसका अति-दु:खद व दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम इन वर्गों को आजतक भुगतना पड़ रहा है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि इन्हीं बीएसपी-विरोधी पार्टियों के षडयंत्र का परिणाम है कि सरकारी नौकरी व शिक्षा में इन वर्गों का आरक्षण लगभग निष्क्रिय एवं निष्प्रभावी बन गया है तथा इनकी आरक्षित सीटें वर्षों से खाली हैं जबकि ईडब्लूएस का नया लागू कोटा सरकार मुस्तैदी से भरती है। अत: हर स्तर पर सावधानी जरूरी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य जातिवादी पार्टियां सत्ता में रहते खासकर दलित व आदिवासी वर्ग को पार्टी संगठन में भी उच्च पदों से दरकिनार रखती हैं अर्थात अच्छे वक्त में अन्य वर्गों को ही पूरा महžव तथा सत्ता से बाहर होने पर बुरे वक्त में इनकी याद एवं उनके वोट के लिए घड़ियाली आंसू।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it