Top
Begin typing your search above and press return to search.

फार्म हाउस में पकड़ा गया कसीनो, 30 ग्राहकों सहित पांच महिलाएं भी हुई गिरफ्तार 

राजधानी के दक्षिण दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस में चल रहे कसीनो का दिल्ली पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है

फार्म हाउस में पकड़ा गया कसीनो, 30 ग्राहकों सहित पांच महिलाएं भी हुई गिरफ्तार 
X

नई दिल्ली। राजधानी के दक्षिण दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस में चल रहे कसीनो का दिल्ली पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। यह फॉर्म हाउस दिल्ली के साथ साथ मुंबई की फिल्मी दुनिया में भी मशहूर है और यहां कई फिल्मों, टीवी धारावाहिकों की शूटिंग भी हो चुकी है।

फार्म हाउस से अवैध शराब व करोड़ों रुपये कीमत के जुए के सिक्के और लक्जरी कारें भी जब्त की गई हैं। वहीं, सेवानिवृत मेजर सुरेश यादव को फार्म हाउस का मालिक बताया जा रहा है।

पुलिस ने फतेहपुर बेरी इलाके में बीती रात दबिश देकर 14 युवकों और पांच महिलाओं सहित करीबन 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 13 महंगी कारों, बड़ी संख्या में महंगी शराब की बोतलें, तीन हजार कसीनो चिप्स, हुक्के, ताश के पत्ते सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक फतेहपुर बेरी इलाके में चल रहा यह कसीनो व बार गैर कानूनी तरीके से चल रहा था। यहां करोड़ों रूपए का जुआ खेला जाता था और सप्ताह के अंत में यहां भारी जमावड़ा होता था। करीबन 13 एकड़ के इस फार्म हाउस में कसीनों के शौकीन लोगों के लिए सभी प्रबंध किए जाते थे। कसीनो में जुआ खेलने-खिलाने के आलावा शराब के साथ साथ हसीनाओं का भी प्रबंध किया गया था। कसीनो में मौजूद लड़कियां यहां आने वाले मेहमानों का पूरा ख्याल रखती थीं। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह लड़कियां जुआ के साथ-साथ खाना-पीना और अपने हुस्न के जलवे भी बिखेरती थीं।

पुलिस ने यहां छापेमारी की तो 14 ग्राहक और पांच ऐसी लड़कियां मिली हैं जो इसी कसीनो में बार टेंडर से लेकर ग्राहकों को अपनी खानपान सहित विभिन्न सेवाएं देने का काम करती थीं।

बताया जाता है कि कसीनो पिछले कई दिनों से चल रहा था और जुआ खेलने के शौकीन मोबाइल के जरिए धंधेबाजों से संपर्क करते थे।

कसीनों में आम आदमी को प्रवेश नहीं मिलता था लेकिन जिन लोगों को कसीनो के प्रबंधक चाहते थे उन्हें ही यहां प्रवेश मिलता था।

राजधानी में जुए के शौकीनों के लिए कसीनों मिलने के ऐसे ही मामले में सैनिक फार्म, वसंत कुंज आदि में प्रकाश में आए थे।

बता दें कि गोवा, दमन और सिक्किम के अलावा देश के अन्य राज्यों में कसीनो खोलने की अनुमति नहीं है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it