नकदी रहित लेन देन से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी: नड्डा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने आज कहा कि देश में विभिन्न बैंकों में जनधन योजना के तहत अब तक 27 करोड़ बचत खाते खोले गए हैं
शिमला। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने आज कहा कि देश में विभिन्न बैंकों में जनधन योजना के तहत अब तक 27 करोड़ बचत खाते खोले गए हैं और इनमें जमा 63,800 करोड़ रूपए की धन राशि का इस्तेमाल राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए किया जाएगा।
नड्डा ने यहां पीटरहोफ में डिजिधन मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए कहा कि देश में डिजिटाइजेशन और नकदी रहित लेन देन से करदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी और विकास के लिए पर्याप्त धन राशि उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि नकदी रहित लेन देन से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री विद्या स्टोकस ने कहा कि राज्य सरकार हर विभाग में कंप्यूटरीकरण को बढ़ावा दे रही है और सरकारी लेन देन प्रक्रिया को नकदी रहित बना रही है।
आबकारी और कर विभाग ने राज्य में वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए सभी फार्म आॅनलाइन कर दिए हैं जिससे पारदर्शिता में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक के पास आधार कार्ड है और राज्य वस्तु एवं सेवा कर कानून को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।


