समय से बिजली बिल भरने पर मिलेगा 'कैशबैक'
बिजली बिल भरने से अब दिल्लीवासियों की सिर्फ जेब हल्की नहीं होगी, बल्कि उन्हें 3600 रूपए तक का फायदा हो सकता है

नई दिल्ली। बिजली बिल भरने से अब दिल्लीवासियों की सिर्फ जेब हल्की नहीं होगी, बल्कि उन्हें 3600 रूपए तक का फायदा हो सकता है। अपने 40 लाख उपभोक्ताओं को सीधे आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने मोबीक्विक के साथ समझौता किया है, जिसके तहत समय से बिजली बिल भरकर 3600 रूपए का कैशबैक मिल सकता है।
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ताओं को मोबीक्विक की वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से बिल का भुगतान करना होगा। दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली में रहने वाले बीएसईएस उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत या प्रति माह अधिकतम 300 रूपये तक का कैशबैक मिल सकता है। बीएसईएस की यह स्कीम अक्टूबर 2017 से शुरू होकर सितम्बर 2018 तक जारी रहेगी। 12 माह की इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिजली बिल समय पर जमा करना होगा। बता दें कि बीएसईएस डिजिटल पेमेंट का बढ़ावा देने के लिए कुछ महीने पूर्व पेटीएम के साथ भी यह करार कर चुका है।


