धोखाधड़ी कर ग्रामीणों से हजारों की नकदी ऐंठी
कस्बा हसनपुर के गांवों में एक व्यक्ति घर में जमीन के नीचे दबे हुए सोने चांदी के गहनोंं को निकालने का झांसा देकर ग्रामीणों से हजारों रुपए की नकदी ऐंठ कर फरार हो गया.........
होडल। कस्बा हसनपुर के गांवों में एक व्यक्ति घर में जमीन के नीचे दबे हुए सोने चांदी के गहनोंं को निकालने का झांसा देकर ग्रामीणों से हजारों रुपए की नकदी ऐंठ कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत हसनपुर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
थाना प्रभारी दलबीर ङ्क्षसह के अनुसार एक व्यक्ति ग्रामीणों से उनके घर में दबे सोने चांदी के गहनों को निकालने का झांसा देकर हजारों रुपए की ठगी करके फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि रुपए लेने के बाद जब वह कई दिनों तक वापस नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि ठगी करने वाला व्यक्ति गांव भवाना निवासी सुदेश, बृजमोहन, सतबीर, गांव नगला अहसानपुर निवासी फते मोहम्मद से हजारों रुपए की ठगी करके फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ग्रामीणों के बयान पर ठगी करने वाले फरीदाबाद निवासी सुरेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


