Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट, 3981 नए मामले आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना कोरोना संक्रमण घटने लगा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3981 संक्रमण के नए मामले आए हैं

यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट, 3981 नए मामले आए
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना कोरोना संक्रमण घटने लगा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3981 संक्रमण के नए मामले आए हैं, जो कि रविवार को आए संक्रमित मामलों से 900 कम हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 3,981 मामले सामने आए और 11,918 लोग डिस्चार्ज हुए। अब 76,703 सक्रिय मामले हैं। 24 घंटे में 157 लोगों की मृत्यु हुई।

राज्य में कोरोना के सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। 30 अप्रैल को प्रदेश में सबसे ज्यादा 3,10,783 संक्रमित थे जो अब घटकर 76,703 संक्रमित रह गए हैं। यानी सक्रिय केस 75 प्रतिशत कम हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 157 संक्रमितों की मौत हुई और अब तक कुल 19,362 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि हर अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। अब हमारे कई अस्पतालों और रिफिलिंग सेंटर के पास बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। भविष्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 450 से अधिक प्लांट प्रदेश में लगाए जा रहे हैं।

24 घंटे में सर्वाधिक संक्रमण वाले जिलों में सहारनपुर में 323, मेरठ में 296, लखनऊ में 215 व बुलंदशहर में 195 नए केस सामने आए हैं। कौशांबी में तो 24 घंटे में एक भी

कोरोना के केस अब 10 जिलों में केस दहाई पर सिमट गए हैं। हमीरपुर, कानपुर देहात, हाथरस, महोबा, बांदा, औरैया, फतेहपुर, चित्रकूट, मीरजापुर तथा जालौन में नए संक्रमण के मामले इकाई में ही सिमटे रहे। प्रदेश में पॉजिटिविटी 17 प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत पर आ गई है। बीते 17 दिनों में 21 मई को छोड़ दें तो प्रदेश में संक्रमण के घटने का लगातार 16वां दिन है।

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का रिकवरी रेट अब 94.30 प्रतिशत पर आ गया है। बीते 23 घंटे में 3981 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि तीन लाख 17684 सैंपल का टेस्ट किया गया।

राज्य में कोरोना के सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। 30 अप्रैल को प्रदेश में सबसे ज्यादा 3,10,783 संक्रमित थे जो अब घटकर 76,703 संक्रमित रह गए हैं। यानी सक्रिय केस 75 प्रतिशत कम हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 157 संक्रमितों की मौत हुई और अब तक कुल 19,362 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

प्रदेश में अब 75 में से 49 ऐसे जिले हैं, जहां पर एक्टिव केस संख्या घटकर हजार से नीचे आ गई है। बीस जिले ऐसे हैं, जहां पर सक्रिय केस 500 से भी कम है। सूबे की राजधानी लखनऊ में जहां 24 घंटे में छह हजार से नए मामले आते थे, अब एक्टिव केस की संख्या 5458 है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 3981 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि इसके संक्रमण से 11918 लोग उबरे हैं। अब प्रदेश में कोरोना वायरस के 76703 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 326399 कोरोना टेस्ट हुए हैं। यह एक दिन में सर्वाधिक टेस्ट का देश में रिकार्ड है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण मामले घटकर 3981आ गए। बीती 24 अप्रैल को यह संख्या 38055 थी। अब सक्रिय मामले 76703 हैं, जो कि 30 अप्रैल को 310783 के रिकॉर्ड स्तर पर थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it