देह व्यापार चलाने वाली स्पा मालकिन पर मामला दर्ज
साहिबाबाद वैशाली सेक्टर- पांच स्थित शॉप्रिक्स मॉल के सियारा स्पा सेंटर में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलवाने वाली मालकिन और दो अन्य के खिलाफ भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

गाजियाबाद। साहिबाबाद वैशाली सेक्टर- पांच स्थित शॉप्रिक्स मॉल के सियारा स्पा सेंटर में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलवाने वाली मालकिन और दो अन्य के खिलाफ भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
मामले में दो युवक और चार युवती को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। 23 जून को शॉप्रिक्स मॉल में चल रहे सियारा स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार युवती और दो युवकों को गिरफ्तार किया था।
स्पा सेंटर के अंदर युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। पुलिस ने छह के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। पुलिस जांच के दौरान देह व्यापार के इसे काले धंधे में स्पा सेंटर की मालकिन मोनिक शर्मा, दिव्या शर्मा और नरेंद्र पाल सिंह भी सामने आया।
पुलिस तीनों के खिलाफ भी अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। मामले में अब तक नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अनिल कुमार यादव ने बताया कि जांच में इन लोगों की संलिप्तता पाई गई है।


