हत्या के मामले में सात पर प्रकरण दर्ज
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मिट्टी खोदने को लेकर हुए विवाद के बाद एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में सात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मिट्टी खोदने को लेकर हुए विवाद के बाद एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में सात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
देहात थाना पुलिस सूत्रों ने देहरा गांव निवासी प्रदीप तोमर के हवाले से बताया कि उसके पिता महेश तोमर को दो सितम्बर की देर रात्रि कुछ लोग घर से बुला कर ले गए। कल सुबह उनका खेत में गड़ा हुआ शव बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक भिंड-अटेर रोड पर नेशनल हाइवे 552 का चौड़ीकरण हो रहा है। इसके लिए महेश तोमर के खेत से मिट्टी खोदी जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी का ठेका दिनेश कांकर का था। महेश के खेत से दिनेश ही मिट्टी खुदवा रहे थे। महेश तोमर का पैसों के लेनदेन को लेकर मिट्टी खोद रहे लोगों से विवाद हो रहा था। इसी को लेकर उन्हें घर से ले जाया गया।
मृतक के पुत्र प्रदीप तोमर की रिपोर्ट पर देहात थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सभी फरार हैं।


