Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा नेता उनके दो गनर की हत्या में दस के खिलाफ मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगरी गांव में भाजपा नेता शिवकुमार यादव व उनके दो अंगरक्षकों की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करने में मामले में दो दिन बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई

भाजपा नेता उनके दो गनर की हत्या में दस के खिलाफ  मामला दर्ज
X

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगरी गांव में भाजपा नेता शिवकुमार यादव व उनके दो अंगरक्षकों की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करने में मामले में दो दिन बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई। इससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़ा करने शुरू कर दिया है। पुलिस ने भाजपा नेता के चचेरे भाई की शिकायत पर चार नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस पांच लोगों को हिसरात में लेकर पूछताछ कर रही है।

हमलावरों का सुराग लगाने के लिए एसटीएफ समेत पुलिस की छह टीमें लगाई गई है। फिलहाल पुलिस संपत्ति विवाद को लेकर पुरानी रंजिश मानते हुए मामले की जांच में जुटी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। उधर शुक्रवार को भाजपा नेता समेत उनके दोनों अंगरक्षकों के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। नोएडा में परिजन व भाजपा नेताओं ने शव को रख कर हंगामा किया और रोड़ जाम कर दिया। पुलिस को 24 घंटे के अंदर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग रखी।

हमले के दौरान एक छात्रा में गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। देर रात में उपचार के दौरान छात्रा की भी मौत हो गई थी। हमले के दौरान बदमाशों ने किस प्रकार के हथियार का इस्तेमाल किया इसकी पुख्ता जानकारी पुलिस दो दिन बाद नहीं लगा पाई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा होगा। मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि हमलावरों को सुराग लगाने के लिए पुलिस की छह टीमें लगी है। मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से उनका सुराग लगाया जा रहा है।

बता दें कि नोएडा भाजपा युवा मोर्चा के संयोजक शिवकुमार यादव अपने दो निजी अंगरक्षक बली नाथ व रईसपाल के साथ फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर पुराना हैबतपुर में अपने स्कूल गए थे। कार बली नाथ चला रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल से निकल कर हैबतपुर मोड़ के समीप सर्विस रोड़ पर पहुंचे तभी दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। करीब आठ सौ मीटर तक बदमाशों ने भाजपा नेता की गाड़ी का पीछा किया।

इस दौरान कार में चपेट में उधर से गुजर रही एक छात्रा अंजलि तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। भाजपा नेता की मौके पर मौत हो गई। जबकि दोनों अंगरक्षकों की अस्पताल में मौत हो गई थी। हादसे में घायल छात्रा की भी प्रकाश अस्पताल में मौत हो गई थी। शिवकुमार मूलत नोएडा के बहलोलपुर गांव के रहने वाले थे। इस समय व गाजियाबाद के प्रताप बिहार में कृष्णा विहार सोसायटी में रहते थे।

परिवार में शिवकुमार सबसे बड़ा था। शिव कुमार यादव पहले सपा में था चार साल पहले भाजपा में शामिल हुआ था। हत्या के मामले में वह जेल जा चुका था। जिस तरह दिन-दहाड़े भाजपा नेता को गोलियां से भून दिया गया उससे जिले में काूनन-व्यवस्था को लेकर सवार खड़े होने लगा है।

चार नामजद समेत दस के खिलाफ मामला दर्ज

भाजपा नेता के चचेरे भाई योगेश यादव यादव ने शुक्रवार को बिसरख कोतवाली में पुरान हैबतपुर गांव के रहने वाले सुंदर यादव, चरण सिंह, देवेन्द्र यादव, सतेन्द्र यादव समेत छह अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। हत्या के पीछे जमीन को लेकर पुरानी रंजिश बताई गई है। हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि बदमाशों का सुराग लगाने के लिए एसटीएफ समेत पुलिस में छह टीमें गठित की गई है। मामले की पुरानी रंजिश समेत कई अन्य दृष्टि कोण से जांच की जा रही है। घटना के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला जा रहा है। मोबाइल सर्विसलांस के माध्यम से आसपास के लोगों का मोबाइल लोकेशन लिया जा रहा है। एडीजी का कहना है कि जल्द ही बदमाशों का पहचान कर लिया जाएगा।

पुरानी रंजिश के चलते साजिशन हत्या की आंशका

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि भाजपा नेता की पुराना हैबतपुर गांव के रहने वाले चरण सिंह और सुंदर यादव से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी जिस में आरोपियों के रिश्तेदार की 2006 में हत्या के आरोप में शिवकुमार यादव जेल भी जा चुका था और 2008 में जेल से बाहर आया था। शिव कुमार का राजनीतिक कद बढ़ने के कारण राजनीतिक रंजिश चल रही थी जिसके कारण बलीनाथ और रईसपाल पिछले पन्द्रह साल से निजी अंगरक्षक के तौर पर साथ ही रहते थे।

भाजपा में शिव कुमार का बढ़ रहा था कद

भाजपा नेता शिव कुमार केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का करीबी होने के साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उनके बेटे पंकज सिंह के साथ जान पहचान थी। जिसके कारण शिव कुमार को युवा प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने की बात चल रही थी। वह युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष भी रह चुका है।

अंजलि तिवारी बनना चाहती थी गायिका

तिगरी गांव की रहने वाली अंजलि तिवारी पुत्री रविन्द्र तिवारी मूलत: बिहार के रहने वाली थी। फिलहाल गाजियाबाद क्षेत्र के तिगरी गांव में रहती थी। अजंलि तिवारी तिगरी गांव में ही ब्लूम पब्लिक स्कूल में 10वीं की छात्रा थी और घटना के समय वह अपने घर से कोचिंग जा रही थी।

अंजलि के भाई आदित्य तिवारी ने बताया कि उसकी बहन पढ़ाई में अच्छी थी और उसको संगीत का शौक था जिसके लिए वह संगीत सीखने के लिए कोंचिग कर रही थी और बड़ी होकर एयर हास्टेज बनना चाहती थी।

भाजपा नेता का शव रख लगाया जाम

कानून-व्यवस्था की धज्जी उड़ाते हुए बदमाशों ने गुरुवार को भाजपा नेता शिवकुमार यादव समेत दो गनर को मौत के घाट उतार दिया था। इससे गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह सेक्टर-71 चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया है। सैकड़ों लोगों के साथ परिजन शिव कुमार व उसके पीएसओ बल्ली के शव को चौराहे पर बैठ गए।

दो घंटे तक चक्का जाम रहने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझाया। परिवार की मांग है कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा हो, ताकि हत्या की वजह साफ हो सके। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर व लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया।

गौरतलब है कि बहलोलपुर निवासी भाजपा नेता शिव कुमार का हैबतपुर गांव में भगवती नामक पब्लिक स्कूल है। गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपनी गाड़ी से घर के लिए निकले थे। बदमाशों ने इतनी गोलियां चलाई कि किसी को भी गाड़ी से निकलने या फिर भागने का मौका तक नहीं मिला। कुछ समय तक फायरिंग करने के बाद अपराधी आराम से चलते बने। इस वारदात में शिव कुमार और उनके दोनों प्राइवेट गनर की मौत हो गई। जबकि सड़क पार कर रही एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

घटना के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों में रोष है। इसको लेकर शुक्रवार सुबह नौ बजे करीब साढ़े तीन सौ लोग सेक्टर-71 चौराहे पर पहुंच गए। ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने मांग की 24 घंटे के अंदर आरापियों को गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नहीं होने पर प्रदर्शन उग्र रूप लेगा। जिसकी जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन की होगी। मौके पर पहुंच एसपी सिटी अरूण कुमार ने लोगों को समझाया उन्हें आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

मामले की कराई जाए सीबीआई जांच

बीजेपी नेता की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। पुलिस का मानना है कि हत्या करने वाले पेशेवर है। वह यूपी वेस्ट से ही संबंधित है। उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें मामले की जांच कर रही है। उधरए परिजन मामले की जांच सीबीआई से चाहते है। बीजेपी नेता के चाचा ने स्पष्ट कहा कि यह हत्या के पीछे क्या वह है इसकी पूरी जानकारी मिलनी चाहिए।

देर रात रात पहुंचे बीजेपी नेता

गुरुवार को घटना के बाद देररात शिवकुमार यादव के यहा भाजपा केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के अलावा विधायक पंकज सिंह व अन्य कार्यकर्ता भी पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी।

डासना जेल से भी जुड़े हो सकते है बीजेपी नेता के हत्या के तार गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में हुए शिवकुमार हत्याकांड में गाजियाबाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात के बाद जिस प्रकार से हमलावर गाजियाबाद की ओर भागे उससे आशंका जताई जा रही है कि वे यहीं कहीं छिप हों।

पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस हत्याकांड में जेल में बंद कई अपराधिक गिरोह भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। ये अपराधी पूर्व में कई अत्याधुनिक, स्वचालित हथियारों से लैस होकर वारदात कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता शिव कुमार की हत्या के बाद आरोपी गाजियाबाद की तरफ फरार हुए थे। ऐसे मे एसएसपी ने सभी जिले के थाना पुलिस को अलर्ट रहने को कहना है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों की नाकेबंदी कर दी गई है।

जिससे बदमाशों धर-पकड़ की जा सके। भाजपा नेता शिवकुमार यादव का गाजियाबाद के विजयनगर प्रताप विहार सेक्टर-11 के कृष्णा अपार्टमेंट में आवास है। सोसाइटी वालों ने बताया कि वह कम ही बोला करते थे। हालांकि जिस से भी मिलते थे प्यार से मिलते थे। प्रताप विहार में वे अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते थे। यहीं से वह अक्सर नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाते थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it