Begin typing your search above and press return to search.
मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर हैकिंग का मामलाः एफबीआई ने शुरू की जांच
अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि उसने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन सहित मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक किये जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है।

वाशिंगटन । अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि उसने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन सहित मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक किये जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है।
एफबीआई ने कहा, "क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए अकाउंट को हैक या गया है। हम लोगों को परामर्श देते हैं कि वे क्रिप्टोकरेंसी या पैसे भेजकर इस घोटाले का शिकार न हों। इस मामले की जांच की जा रही है और इस समय हम इससे अधिक टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।"
उल्लेखनीय है कि श्री बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, टीवी स्टार किम कार्दाशियां, एलन मास्क जैसी मशहूर हस्तियों तथा एपल जैसे कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैक करके क्रिप्टोकरेंसी की लेन-देन को लेकर मैसेज किये गये थे।
Next Story


