राजधानी में आया ट्रिपल तलाक का मामला
राजधानी रायपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पुलिस ने 30 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति जहिर हुसैन के खिलाफ अपराध कायम कर लिया

रायपुर। राजधानी रायपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पुलिस ने 30 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति जहिर हुसैन के खिलाफ अपराध कायम कर लिया। राजातालाब निवासी महिला ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उसने बताया कि उसका पति तीन बार तलाक तलाक कहकर तीन साल की बच्ची को लेकर के घर से चला गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित पति पर 498, व 506 के तहत अपराध कायम कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह सरंक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 भी लगाई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि पीडि़त महिला के रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों की शादी 2009 में हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच लगातार विवाद होता रहा।
कानून बनने के बाद प्रदेश में 28 केस
देश में कानून बनने के 16 माह बाद तीन तलाक के 28 केस प्रदेश में दर्ज किए गए हैं। वहीं देशभर में महिलाएं तीन तलाक के 1057 से ज्यादा मामले दर्ज करा चुकी हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ देश में नौवें नंबर पर है। बता दें कि केंद्र सरकार ने 30 जुलाई 2019 को तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास किया था। इसके अगले ही दिन राष्ट्रपति द्वारा तीन तलाक बिल को मंजूरी दे दी गई थी।


