सीईओ को हटाने का मामला सुलझा
जनपद पंचायत में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच चल रहा ड्रामा आज समाप्त हो गया
तखतपुर। जनपद पंचायत में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच चल रहा ड्रामा आज समाप्त हो गया। पहले विकासखण्ड के सरपंच सीईओ के पक्ष में रहे शाम होते-होते जनपद सदस्य भी अधिकारी के साथ गिला शिकवा की दूर होने की बात कहते हुए सोशल मिडिया में फोटो पोस्ट कर दिये।
जनपद पंचायत में अव्यवस्था को लेकर सामान्य सभा की बैठक में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों ने हंगामा किया था और सीईओ के उपर भ्रष्टाचार जनपद सदस्यों से गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए कुर्सी और टेबल का पटकना शुरू कर दिया था जिसके बाद सीईओ ने बैठक छोड़ दिया। सीईओ के ट्रांसफर की मांग को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था और 7 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
अभी चेतावनी को 7 दिन भी नहीं हुए थे कि जनपद क्षेत्र सरपंच संघ सीईओ के पक्ष में आ गया और संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री के नाम से श्रीमती सुनीता सिंह क्षत्री को ज्ञापन देते हुए कहा कि सीईओ राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने पिछले एक वर्ष 8 माह से जनपद कार्यालय में पदस्थ है और उन्होने क्षेत्र के विकास में अधिकारी होने के नाते महत्वपूर्ण योगदान दिया और स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त, चौपाल, सहित अन्य योजनाओं में विकासखण्ड की पंचायतों का महत्वपूर्ण सहयोग मिलता रहा है, सरपंच संघ ने हस्ताक्षर कर सीईओ के स्थानांतरण को रोकने की मांग की वहीं शाम होते होते जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों के बीच जादूई करिश्मा और कल तक पानी पी पी कर सीईओ की बुराई करने और आंदोलन तक की राह पकडने वाले जनपद सदस्य शाम को सीईओ के साथ अवरोध खतम होने की बात कहीं अब क्षेत्र की जनता अपने जनप्रतिनिधियों से यह भी सवाल पूछ रही है, आखिर ऐसा क्या हुआ कि कल तक जिस सीईओ में भ्रष्टाचार नजर आता था वह सीईओ उनके मनमुताबिक हो गए।
सीईओ ने किया खेद
बैठक के दिन सीईओ द्वारा किए गए व्यवहार पर सीईओ द्वारा खेद व्यक्त करने पर और भविष्य में जनपद सदस्यों के मान सम्मान ख्याल रखने की बात के बाद जनपद सदस्यों ने सीईओ के विरूद्ध आंदोलन स्थगित कर दिया।


