घर पर फायरिंग करने पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़िता के पति को थाने का हिस्ट्रीशीटर बताकर पुलिस चार दिन तक करती रही मामले को दबाने का प्रयास

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में चार दिन पूर्व रात्रि में घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा किया है। पहले तो पुलिस पीड़िता के पति को एचएस बताकर पल्ला झाड़ती रही तदुपरांत अधिकारियों की फटकार के बाद तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कस्बा के मोहल्ला शांति नगर निवासी महिला सृष्टि पत्नी दीपक का आरोप है कि सोमवार की रात करीब 11 बजे तीन युवकों ने उनके घर के बाहर अवैध हथियार से कई राउंड फायरिंग करते हुए गाली गलौज की और पीड़िता के पति को जान से मारने की धमकी दी।
फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस के पहुचने पर उक्त मौके से फरार हो गए। मंगलवार सुबह भी उक्त लोगों द्वारा गाली गलौज की गई।
आरोप है शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि और उल्टा पीड़िता को ही धमका दिया गया। जिसकी एक ऑडियो भी होने का दावा पीड़िता ने किया है। हताश होकर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
बताया जाता पहले तो पुलिस पीड़िता के पति को थाने का हिस्ट्रीशीटर बताकर मामले को दबाने का प्रयास करती रही लेकिन बाद में अधिकारियों की फटकार के बाद अर्जुन, विक्रांत व रजत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर पर पोस्टर लगा किया पलायन- घटना के चार दिन तक शिकायत के बावजूद भी मामला हवा में हिचकोले खाता रहा। पुलिस व अभियुक्तों की कार्यशैली से पीड़िता भयभीत थी और उसने अपने घर दरवाजे पर दबंगों व पुलिस से परेशान होने का पोस्टर लगाकर बच्चों व पति के साथ पलायन कर दिया।
वहीं गर्भवती पीड़िता ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया तथा अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए।


