Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजा भैया के पिता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने हुआ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने व धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया

राजा भैया के पिता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने हुआ केस दर्ज
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने व धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।

कुंडा के क्षेत्राधिकारी राधेश्याम शर्मा ने कहा, "कुंडा कोतवाल की तहरीर पर उदय प्रताप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 295अ, 153अ, 188 सहित गंभीर धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ देवेन्द्र प्रताप सिंह ने यह कार्रवाई की है।"

ज्ञात हो कि मंगलवार को मुहर्रम के मौके पर शेखपुर के हनुमान मंदिर पर पूजा-पाठ और भंडारे के आयोजन को लेकर उदय प्रताप अड़े हुए थे। जिसके बाद भदरी के राजा उदय प्रताप को जिला प्रशासन ने उनके राजमहल में नजरबंद कर दिया था।

उदय प्रताप को नजरबंद किए जाने के बाद भी उनके समर्थकों ने कुंडा बाजार बंद का किया था।

पिछले कई सालों से उदय प्रताप सिंह मुहर्रम के दिन हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन करते आ रहे थे। लेकिन 2017 के बाद से प्रशासन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दे रहा है।

दरअसल मंदिर के रास्ते ही मुहर्रम का जुलूस निकलता है। जिसकी वजह से दोनों समुदायों में टकराव की स्थिति पैदा होने का खतरा बना रहता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it