केजरीवाल व अन्य नेताओं पर मामला हो दर्ज
एक ओर जहां मतगणना चल रही थी दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति डा. प्रणव मुखर्जी से शुंगलु कमेटी की जांच रिपोर्ट पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर करवाने की मांग रखी
नई दिल्ली। एक ओर जहां मतगणना चल रही थी तो दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत के राष्ट्रपति डा. प्रणव मुखर्जी से शुंगलु कमेटी की जांच रिपोर्ट पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर करवाने की मांग रखी।
प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने मुलाकात के बाद बताया कि शुंगलु कमेटी की रिपोर्ट तीन नामी हस्तियों वीके शुंगलु पूर्व सीएजी, एन. गोपालास्वामी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त तथा प्रदीप कुमार पूर्व मुख्य विजिलेन्स कमीश्नर ने तैयार की है जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा लिए गए विभिन्न निर्णयों की 404 फाईलों का निरिक्षण किया गया है इसकी अनियमितताओं को देखते हुए एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
रिपोर्ट के आने के बाद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए माकन ने कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि केजरीवाल सरकार ने गैर कानूनी तरीके से जगह, निवास स्थान तथा आफिस अलॉट किए हैं। दूसरा रिपोर्ट में भाई भतीजेवाद को उजागर किया गया है जिसके तहत मुख्यमंत्री, मंत्रियों और आप पार्टी के नेताओं के नजदीकियों को गैर कानूनी और बिना किसी प्रक्रिया के लाखों रुपये के वेतन पर नियुक्त किया गया है। और तीसरा आप सरकार के मंत्रियों व विधायकों के द्वारा बिना अनुमति के प्रथम श्रेणी में विदेशां में यात्रा करने पर जांच में दोषी पाया है।
श्री माकन ने कहा कि शुंगलु कमेटी ने यह भी पाया कि सौम्या जैन जो कि स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन की पुत्री है उनको मौहल्ला क्लीनिक के प्रोजेक्ट में सलाहकार नियुक्त किया गया जबकि उनका स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई अनुभव नही है और वे आर्केटेक्ट हैं।
शुंगलु कमेटी ने यह भी पाया कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप पार्टी के नेताओं तथा दिल्ली डॉयलाग कमीशन के चैयरपर्सन ने दिल्ली के करदाताओं के पैसे से बिना उपराज्यपाल की अनुमति के करोड़ो रुपये खर्च करके विदेशी दौर किए हैं। माकन ने कहा कि जिस समय दिल्ली सरकार के मंत्री विदेशों में प्रथम श्रेणी में यात्रा कर रहे थे उस समय दिल्लीवासी डेंगू व चिकनगुनिया के मौत के कहर से जूझ रहे थे।
अजय माकन ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति से प्रतिनिधिमंडल के साथ गुहार लगाई कि शुगलु कमेटी की रिपोर्ट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उनके मंत्री तथा दिल्ली सरकार के संबधित अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। वहीं उन्होने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि पूरी दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों जैसे ढेर भाजपा शासित निगमों की असफलता को दर्शाता है। जबकि प्रचार पर निकले जयराम रमेश ने भी कहा कि कांग्रेस दिल्ली को कूड़ा विहिन क्षेत्र में परिवर्तित करेगी।


