Top
Begin typing your search above and press return to search.

चक्काजाम करने वाले भाजपा नेताओं पर केस दर्ज

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेशभर में चक्काजाम आंदोलन किया

चक्काजाम करने वाले भाजपा नेताओं पर केस दर्ज
X

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेशभर में चक्काजाम आंदोलन किया। इस दौरान जबरदस्ती आम लोगों का रास्ता रोकने पर रायपुर, भिलाई समेत अन्य जिलों भाजपाइयों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है।

अरुण साव बोले-विपक्ष को दबाने का प्रयास

इसे लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहाए भूपेश बघेल सरकार बार.बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। प्रदेश सरकार विपक्ष से डरी हुई है। इसलिए केस दर्ज कर विपक्ष को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

लेकिन भाजपा इससे डरेगी नहीं बल्कि डटकर इसका सामना करेगी। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेशभर में चक्काजाम आंदोलन किया। इस दौरान जबरदस्ती आम लोगों का रास्ता रोकने पर रायपुर शहर समेत जिले के 10 थानों में 100 से भाजपाइयों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है। खमतराई, तेलीबांधा, टिकरापारा, अभनपुर, आमानाका, मंदिरहसौद, डीडीनगर,खरोरा थाना सहित अन्य थानों में अपराध कायम किया गया है।

59 लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है। चक्काजाम से परेशान आम लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ मामले पुलिस की ओर से दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार 17 फरवरी को राजधानी समेत प्रदेशभर में भाजपा ने चक्काजाम किया। इस दौरान रास्ता बाधित हुआ।

लोगों को जबरन रोका गया। इसकी पर थाना तेलीबांधा में पूरन दीप की शिकायत पर यश खेमानी अशोक मानिकपुरी अजीत खुटे राजेंद्र रात्रे राजकुमार धीवर अंकित सिंहए पप्पू ठाकुर एवं अन्य 10.12 के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। राजेंद्रनगर थाने में पुलिस की ओर से रविंद्र ठाकुर विकास शुक्ला विलास सुतार मिनी पांडेय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआइआर दर्ज की गई।

मंदिरहसौद थाना में प्रार्थी परमानंद ने वेदराम मनहरे राहुल चंद्राकर,विनित पांडेय, मुकेश कुर्रे, गुड्डू सिंग सहित अन्य लोगों के अपराध कायम किया। थाना खरोरा में राज कुमार धुव्र की शिकायत पर बेदराम खुंटे, टिकेश्वर मनहरे, लखनलाल साहू, आशीष साह, भरत राय, नंदलाल ओगर, खिलेश साहू, राहुल डहरिया,अनिल सोनवानी, गजेंद्र वर्मा, सुरेंद्र वर्मा सहित अन्य लोगों पर बलवा और जबरन रास्ता रोकने के तहत अपराध कायम किया गया।

पुलिस ने दर्ज करवाई एफआइआर

खमतराई थाना में पुलिस कर्मी ने शिकायत दर्ज करवाई। सुभाष तिवारी, ओमप्रकाश साहू, पूर्व महापौर अंबिका यदु,नवीन जैन, नारद कौशल, संतोष वर्मा,उमाशंकर मिश्रा, डेविड साहू, खेमलाल साहू,भागीरथी यादव, होरीलाल देवांगन व अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। टिकरापारा थाना में भी दर्जनों पर बलवा का एफआइआर दर्ज हुई है।

आटो चालक, अभनपुर में ड्राइवर ने की शिकायत

आमानाका थाना पुलिस ने आटो चालक सुरेश यादव कि रिपोर्ट पर अनिल सोनकर, विशाल पांडेय, सुनील चंद्राकर,गौरव श्रीवास्तव,शरद राठौरए प्रफुल विश्वकर्मा, ओखराज पटेल, राजेश ठाकुर,अशोक भल्ला और बजरंग खंडेलवाल एवं अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। अभनपुर थाना में ड्राइवर रितेश पाल की शिकायत पर अभनपुर के संतोष शुक्ला, आकश बजाज, वरुण गांधी, भरत बैस, रोमी चावला, लौटन गिलहरे सहित 10.15 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।

डीडीनगर थाना में रोजी.मजदूरी करने वाले बजरंग मानिकपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मजूदर समेत आम लोगों को बलपूर्वक रोकने की शिकायत पर डीडीनगर थाना पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता शशांक निर्मलकर,बिहारी लाल साहू, केदार गुप्ता, राकेश सिंह,महेश शर्मा और अन्य 10.15 के खिलाफ बलवा एवं अन्य धाराओं के अपराध कायम किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it