बेदी के खेद जताने के बाद मामला समाप्त हो गया : राजनाथ
राजनाथ सिंह ने सदन को अवगत कराया कि सुश्री बेदी ने कथित विवादित टिप्पणी पर खेद जता दिया है

नई दिल्ली। पुड्डचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के ट्वीट को लेकर उठा राजनीतिक ‘तूफान’ लोकसभा में आज उस वक्त शांत हो गया, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को अवगत कराया कि सुश्री बेदी ने कथित विवादित टिप्पणी पर खेद जता दिया है अौर इसके साथ ही मामला समाप्त हो गया है।
पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी की टिप्पणी का मुद्दा लोकसा में उठा
— WFNHINDI (@WFNhindi) July 4, 2019
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के टी आर बालू की ओर से यह मामला सदन में शून्यकाल में उठाये जाने के बाद श्री सिंह ने कहा कि सुश्री बेदी ने अपना वह ट्वीट हटा दिया है, जिसे लेकर विवाद पैदा हुआ था। साथ ही उपराज्यपाल ने अपनी ओर से खेद जता दिया है और अब यह मसला समाप्त हो गया है।
रक्षा मंत्री ने कहा, “पुड्डचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी की ओर से खेद जताये जाने के मद्देनजर मैं सदस्यों से आग्रह करुंगा कि अब इस विवाद को समाप्त समझें।” उन्होंने कहा कि सुश्री बेदी की कथित विवादित टिप्पणी का मुद्दा द्रमुक सदस्यों की ओर से उठाये जाने के बाद गृह मंत्रालय ने इसका संज्ञान लिया था और उसके बाद सुश्री बेदी ने अपनी टिप्पणी को लेकर गहरा खेद जताया है। बालू ने आज लगातार दूसरे दिन यह मसला सदन में उठाया था।
सदन के उपनेता सिंह ने कहा, “सुश्री बेदी ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने जो टिप्पणी की थी उसे बचा जा सकता था और उन्होंने अपने संबंधित ट्वीट हटा दिये हैं।” रक्षा मंत्री ने कहा कि सुश्री बेदी ने कहा है कि तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के लोगों के लिए उनके मन में बेहद सम्मान है और यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो उसके लिए वह खेद जताती हैं।
सदन में द्रमुक के नेता श्री बालू ने इससे पहले सुश्री बेदी के बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि उपराज्यपाल ने तमिलों को स्वार्थी कहकर सम्पूर्ण तमिल सोसाइटी का मजाक उड़ाया है।
रक्षा मंत्री के जवाब के बाद कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधुरी ने कहा कि सुश्री बेदी की टिप्पणी अस्वीकार्य है और पूरे सदन को पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी को उपराज्यपाल पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाना चाहिए।


