वेनिस माल बिल्डर भसीन के खिलाफ मामला दर्ज
कासना औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार स्थित वेनिस माल पर संकट के बादल मडराने लगे हैं

ग्रेटर नोएडा। कासना औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार स्थित वेनिस माल पर संकट के बादल मडराने लगे हैं। बिल्डर भसीन इंफ्राटेक प्रालि के खिलाफ कासना कोतवाली पुलिस ने जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मंडलायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के आदेश पर किया है।
दिसम्बर 2017 में एक दुकानदार ने बिल्डर के खिलाफ शासन में शिकायत की थी। साथ मंडलायुक्त ने बिल्डर के भूखंड आबंटन का जांच कराने का निर्देश दिया है। बिल्डर का भूखंड आबंटन भी निरस्त हो सकता है। वेनिस माल में सैकड़ों लोगों ने दुकान बुकिंग करा रखा है। यूपीएसआईडीसी के कासना औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में भूखंड संख्या एसएच-3, 40505 वर्गमीटर पार्क के लिए आरक्षित था।
यूपीएसआईडीसी ने 2006 में पार्क की जमीन का भू-उपयोग बदल कर कामर्शियल कर दिया। इसके बाद उसे बसपा शासन काल में मैसर्स भसीन इंफ्राटेक प्रालि को आबंटित कर दिया गया। भू-उपयोग बदलने को लेकर उस दौरान उद्यमियों ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। शासन स्तर पर भसीन ग्रुप की अच्छी पकड़ के चलते मामला दबा दिया। इसके बाद उसने वहां वेनिस के नाम से माल का निर्माण कर दिया।
माल के साथ उसने होटल का भी निर्माण किया। सेक्टर बीटा-दो के रहने वाले बृजभूशण शर्मा ने माल में एक दुकान बुक कराया। दुकानदार ने आरोप लगेाया कि भसीन से निर्धारित एफएआर से ज्यादा निर्माण कर लिया। उसने बिल्डर के खिलाफ शासन स्तर पर शिकायत की। इसके बाद मंडलायुक्त ने इसकी जांच यूपीएसआइडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजयदीप सिंह को सौंप दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक की जांच में दुकानदार की शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद मंडलायुक्त ने भसीन बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। मंडलायुक्त के आदेश पर कासना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंडलायुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि बिल्डर के भूखंड आबंटन की जांच कराई जा रही है। जांच में आबंटन गलत पाए जाने पर आबंटन निरस्त किया जा सकता है।


