बेनामी संपत्ति मामले में राबड़ी, मीसा और तेजस्वी पर केस दर्ज
बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर बेनामी एक्ट के तहत राबड़ी, मीसा और तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज किया है
नई दिल्ली। बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर बेनामी एक्ट के तहत राबड़ी, मीसा और तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनकी संपत्ति को सीज़ कर दिया है जिससे न तो वह अपनी संपत्तियों को बेच सकते है और न ही किराए पर दे सकते है ।
आयकर विभाग ने उन संपत्ति को जब्त किया है जो लालू के बच्चों से जुड़ी हुई बताई जाती है। लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा की सांसद मीसा भारती को आयकर विभाग ने दफ्तर में पेश होकर बेनामी लेन-देन पर स्पष्टीकरण देने को कहा था लेकिन वह पेश नहीं हुई। आपको बता दे बेनामी एक्ट के मुताबिक विभाग को 90 दिन का समय स्पष्टीकरण देना होता है अगर संबंधित पक्ष इसमें विफल रहता है तो जब्ती और कुर्की की कार्रवाई की जाती है ।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दस्तावेजों के हवाले से लालू की पत्नी राबड़ी देवी पर बेनामी संपत्ति के गंभीर आरोप लगते हुए कहा की वह पटना में 18 फ्लैटों और 18 पार्किंग स्थलों की मालकिन हैं।


