कार लूटने के मामले में 5 के खिलाफ प्रकरण दर्ज
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में कपड़ा व्यवसायी की कार लूटने के मामले में आज रात्रि पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में कपड़ा व्यवसायी की कार लूटने के मामले में आज रात्रि पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कपड़ा व्यवसायी विपुल गोयल के शिकायत आवेदन पर अनूप शर्मा, अजय वाघ, हैदर और राहुल सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक 30 और 31 जुलाई की मध्य रात्रि जब वह अपनी कार रामकटोरा क्षेत्र में पार्क कर अपने घर सदर बाजार लौट रहा था, तब आरोपियों ने उससे बालसमुद स्थित एकीकृत जांच चौकी जाने के लिए कार देने के लिए कहा।
अपने किसी रिश्तेदार की बीमारी का हवाला देते हुए विपुल ने उन्हें कार देने से इंकार कर दिया। इस पर चाकू की नोक पर वे जबरदस्ती कार लूटकर फरार हो गए।
सेंधवा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि कार लूटने के उपरांत पांचों आरोपी नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालसमुद स्थित एकीकृत जांच चौकी गए और वहां उन्होंने कर्मचारियों को धमकाया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भी कार्यवाही की जा रही है। श्री बघेल ने बताया कि लूटी गई कार बरामद कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।


