सीआरपीएफ के जवानों के खिलाफ मामला दर्ज
मध्यप्रदेश की शिवपुरी पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में पदस्थ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है

शिवपुरी। मध्यप्रदेश की शिवपुरी पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में पदस्थ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
आरोप है कि दोनों जवानों ने नौकरी पाने के लिए जो जाति प्रमाण पत्र बनवाया था, उसे शिवपुरी तहसील की ओर से जारी होना बताया था, जबकि शिवपुरी तहसील ने दोनों को ऐसा कोई प्रमाण पत्र नहीं जारी किया।
इसके चलते श्रीनगर में पदस्थ दोनों जवानों के खिलाफ कल देर शाम मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने आज बताया कि उत्तरप्रदेश के आगरा के किरावली गांव निवासी सत्यवीर ने ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक से की गई अपनी शिकायत में कहा था कि 2011 में शिवपुरी तहसील से उसके गांव के रहने वाले पवन कुमार और हुकुम सिंह ने नकली जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सीआरपीएफ में नौकरी प्राप्त कर ली है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आईजी ने तत्कालीन शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जांच सौंपी थी।
जांच में पाया गया है कि दोनों के जाति प्रमाण पत्र शिवपुरी तहसील से नहीं बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों जवानों के खिलाफ पुलिस ने कल शाम धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।


