शांति के लिए लोगों ने निकाली कारवां ए मोहब्बत रैली
सर्वधर्म सद्भाव, शांति एवं सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर आज कारवां-ए-मोहब्बत यात्रा रैली निकाली गई
अजमेर। सर्वधर्म सद्भाव, शांति एवं सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर आज कारवां-ए-मोहब्बत यात्रा रैली निकाली गई।
पूर्व आईएएस अधिकारी हर्षमंदर के नेतृत्व में आसाम से होते हुए अजमेर पहुंची यह यात्रा रैली ख्वाजा साहब की दरगाह पर समाप्त हुयी जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, जनसंगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा मुस्लिम महिलाओं ने भी भाग लिया।
पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीस के राज्य उपाध्यक्ष डी.एल. त्रिपाठी ने बताया कि देश में बढ़ रहे अराजकता के माहौल तथा अल्पसंख्यकों एवं दलितों के साथ अत्याचारों के खिलाफ संदेश देना ही इस रैली का मकसद है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक शहर, प्रांत एवं राज्य में बढ़ती असहिष्णुता धर्म जाति के नाम पर फसाद तथा अराजक भीड़ द्वारा हिंसा एवं हत्या की घटनाओं के विरोध तथा भारतीय सुहार्द व संस्कृति में विश्वास रखने का हौसला पैदा करने के उद्देश्य से रैली आयोजित की गई है।
रैली का समापन गांधी जयंती दो अक्टूबर के दिन पोरबंदर में होगा।


