कोरोना के लिए कैरियर नहीं बैरियर बने : ऊर्जा मंत्री
उत्तर प्रदेष के ऊर्जा मंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि प्रदेश वासियों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की

लखनऊ । उत्तर प्रदेष के ऊर्जा मंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि प्रदेश वासियों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है। कहा कि कोरोना के लिए कैरियर नहीं, बैरियर बने। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज अपने जारी बयान में कहा कि ,"कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। इसे सजग रहे। हर गरीब को प्रदेश सरकार व्यवस्था की जा रही है। सरकार हर गरीब का चूल्हा जलने की व्यवस्था की जा रही है। पंजीकृत श्रमिकों को एक हजार रूपये दिये जा रहे है। उन्होंने कहा कोरोना के लिए कैरियर नहीं बैरियर बनना होगा।"
शर्मा ने कहा कि सोशल डिस्टेंस की अपील का पालन करें। दैनिक उपयोगी वस्तुएं घर तक पहुंचायी जा रही है। सभी को घर में रहना चाहिए तभी सुरक्षित रह सकते और परिवार भी सुरक्षित रह सकता है।
उन्होंने बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठनों की मदद को सलाम किया है। संगठनों द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है। वह पैकेट बनाकर जिला प्रशासन और नगर-निगम को दे रहे हैं। इस अभियान में लगे योद्घा, स्वास्थ्य कर्मी, बिजली कर्मी, नगर निगम कर्मी का दिल से अभार जताया है। सरकार की हिदायतों का अनुसरण करें। तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती हैं।


