खुद की परवाह करने वालों को देश की सुरक्षा की चिंता नहीं : पीएम मोदी
कन्नौज में राष्ट्रवाद के साथ साथ जातिगत समीकरणों को साधते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि

कन्नौज। समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ कन्नौज में राष्ट्रवाद के साथ साथ जातिगत समीकरणों को साधते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि खुद में प्रधानमंत्री का अक्श ढूंढ़ने वालों के पास देश की सुरक्षा एवं गरीबों के विकास की कोई योजना नहीं है।
PM Modi addresses public meeting at Kannauj, Uttar Pradesh. Dial 9345014501 to listen LIVE. #ModiAaneWalaHai https://t.co/lg90RmQTfx
— BJP (@BJP4India) April 27, 2019
कन्नौज के तिर्वा में मां अन्नपूर्णा मेला मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये मोदी ने शनिवार को कहा “ तीसरे चरण का मतदान खत्म होते होते महामिलावटी गठबंधन का खेल खत्म हो गया। जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ ने अवसरवादियों और महामिलावटियों के होश उडा दिये है,जिसके बाद बौखला कर ये लोग अब मेरी जाति प्रमाणित करने में जुट गये है। यह पहली बार नहीं है जब विरोधियों ने मुझे गाली दी हो। इससे पहले के चुनाव में भी दो तीन चरणों के बाद विपक्षी मुझे नीचा दिखाने के लिये सारी मर्यादायें तोड़ते आये हैं। ”
आतंकवाद से देश की रक्षा होनी चाहिए की नहीं?
— BJP (@BJP4India) April 27, 2019
सपा बसपा वाले एक बार भी आतंकवाद पर बोले क्या?
मोदी को इतनी गाली दी, लेकिन आतंकवाद को एक भी गाली दी क्या?
क्या सपा बसपा वाले आतंकवादियों से डरते हैं या उनको बचाने के लिए चुप बैठे हैं: पीएम मोदी #ModiAaneWalaHai pic.twitter.com/FWauLC5H2B
कांग्रेस, सपा, बसपा का सिर्फ एक ही मंत्र है-
— BJP (@BJP4India) April 27, 2019
जात-पात जपना, जनता का माल अपना: पीएम मोदी #ModiAaneWalaHai pic.twitter.com/eYlxC83gUf
उन्होने कहा “ मैं कभी भी जाति के नाम पर राजनीति का पक्षधर नहीं रहा। जब तक मेरे विरोधियों ने मुझे गाली नहीं दी, इस देश को पता ही नहीं था कि मेरी जाति कौन सी है लेकिन अब मैं बहन जी,अखिलेश जी और कांग्रेस का आभारी हूं कि वे मेरे पिछड़ेपन की चर्चा कर रहे हैं। आपके लिए पिछड़ी जाति में पैदा होना राजनीति का खेल होगा, मेरे लिए मां भारती की सेवा करने का सौभाग्य है। मेरी जाति इतनी छोटी है कि गांव में इस जाति का एक आध घर भी नहीं होता है। मैं तो सिर्फ इतना चाहता हूं कि पूरे देश के अगड़ी और पिछड़ी जाति के लोग आगे हो ताकि देश का विकास संभव हो सके। ”
मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग एक दूसरे को प्रधानमंत्री का दावेदार बताकर अपना हित साध रहे हैं। इन्हे स्वयं के परिवार की चिंता है। देश के विकास में बाधक आतंकवाद से निपटना इनके बूते की बात नहीं है बल्कि ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सेना की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करते है। इस मामले में इनको पाकिस्तान के दावों में सच्चाई नजर आती है। यह बलिदानियो तपस्वियों का देश है जो किसी भी स्थिति में भारत के स्वाभिमान और सुरक्षा से समझौता नहीं करते। भारत आतंकियों का सबसे बडा टारगेट है। पाक में आतंक की फैक्ट्रियां चल रही है। इससे निपटने के लिये सपा बसपा के पास कोई फार्मूला है क्या।


