Top
Begin typing your search above and press return to search.

हस्तशिल्प कारीगरों के कल्याण का ध्यान रखा जाए : ईरानी

44वें भारत हस्तशिल्प एवं उपहार मेला (आईएचजीएफ) दिल्ली शरद मेला का उद्घाटन इंडिया एक्सपोमार्ट में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी शामिल हुई

हस्तशिल्प कारीगरों के कल्याण का ध्यान रखा जाए : ईरानी
X

ग्रेटर नोएडा। 44वें भारत हस्तशिल्प एवं उपहार मेला (आईएचजीएफ) दिल्ली शरद मेला का उद्घाटन इंडिया एक्सपोमार्ट में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी शामिल हुई।

उद्घाटन समारोह में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, मुरादाबाद के विधायक रितेश कुमार गुप्ता, ईपीसीएच अध्यक्ष ओ.पी. प्रह्लादका, आईईएमएल के अध्यक्ष व ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार, प्रशासन समिति के सदस्य मौजूद रहे। केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने इस दौरान देश से हस्तशिल्प के निर्यात को प्रोत्साहित करने में ईपीसीएच की भूमिका की सराहना की, उन्होंने निर्यात समुदाय से कारीगरों के कल्याण को ध्यान में रखने का आग्रह किया है जो इस क्षेत्र की रीढ़ हैं। उन्होंने ईसीपीएच के सीएसआर कार्यक्रम के तहत कारीगरों के बच्चों की शिक्षा के लिए चलाए गए कार्यक्रम का विशेष उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि एक उत्पाद से उच्च मूल्य प्राप्ति को बनाए रखने के लिए डिजाइन और उत्पाद विकास सबसे महत्वपूर्ण हैं और इसका लाभ अंतत: उन उत्पादकों तक पहुंचना चाहिए जो समाज के छोटे और कमजोर वर्गों से हैं। उन्होंने ईपीसीएच के डिजाइन रजिस्टर योजना की शुरुआत की सराहना करते हुए कहा कि निर्यातक बिना किसी परेशानी के अपने डिजाइन को रिजिस्टर कर सकते हैं। स्मृति जुबिन ईरानी ने अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पूर्वोत्तर राज्यों को बढ़ावा देने की परिकल्पना को ईपीसीएच कार्यान्वित कर रही है। ईपीसीएच ने पूर्वोत्तर क्षेत्र हस्तशिल्प और हथकरघा विकास को अपने एकीकृत कार्यक्रम के तहत पूरा समर्थन दे रही है, जिसमें डिजाइन, बाजार और कौशल विकास शामिल हैं।

इस मौके पर ईपीसीएच के अध्यक्ष ओ.पी. प्रह्लादका ने प्रौद्योगिकी उन्नयन की ईपीसीएच की अगले पांच सालों की योजना के विषय में बताया। ईपीसीएच ने हाल ही में डिजाइन एवं उत्पाद विकास टेक्नोलॉजी मिशन शुरू किया है जिसके तहत उत्पाद की डिजाइन और नई सामग्री पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि आईएचजीएफ-दिल्ली मेले में होम, लाइफस्टाइल, फैशन, टेक्सटाइल और फर्नीचर के करीब 2980 प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं। 110 देशों से 6000 से अधिक खरीदार इस मेले का दौरा कर रहे हैं। इस मेले के विशेष आकर्षणों में डिजाइनर फोरम और रीसाइकल्ड उत्पाद शामिल हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it