कार्डिफ: आज इंग्लैंड के खिलाफ अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगा भारत
पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजरें आज सोफिया गार्डन्स में होने वाले दूसरे मैच में इंग्लैंड को मात देते हुए तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर होंगी

कार्डिफ। पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजरें आज सोफिया गार्डन्स में होने वाले दूसरे मैच में इंग्लैंड को मात देते हुए तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर होंगी। पिछले मैच में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसी को दोहराती है तो इंग्लैंड का वापसी का अरमान ठंडा पड़ जाएगा।
Hello and welcome to Cardiff, our venue for the 2nd T20I against England. The boys are out training here on the eve of the game.#ENGvIND pic.twitter.com/ReOVGoS4lJ
— BCCI (@BCCI) July 5, 2018
इंग्लैंड के लिए किसी भी तरह से वापसी आसान नहीं रहने वाली है। उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी हैं। कुलदीप ने पांच विकेट अपने नाम किए थे। चहल हालांकि विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन उनमें विकेट लेने और रन रोकने की काबिलियत है।
यह जोड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए पूरी सीरीज में परेशानी का सबब होगी।
इंग्लैंड के लिए हालांकि परेशानी यहीं खत्म नहीं हो जाती है। भारत की बल्लेबाजी उसके लिए दूसरा चिंता का सबब है। मैनचेस्टर में लोकेश राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर बक्खियां उधेड़ी थीं। वह शानदार फॉर्म में हैं और इस मैच में भी इंग्लैंड के लिए खतरा बन सकते हैं।
राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या भी फॉर्म में हैं।
पिछले मैच में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रभावी नहीं रहे थे। उनके हिस्से विकेट भी नहीं आया था। इस मैच में भुवनेश्वर अपना खाता खोलना चाहेंगे। उनके अलावा तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव और पांड्या पर होगा।
इंग्लैंड की बात की जाए तो पिछले मैच में जोस बटलर के अलावा कोई खासा प्रभाव नहीं छोड़ सका था। बटलर के अलावा मेजबानों के पास जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयर्सटो, कप्तान इयोन मोर्गन टी-20 के दिग्गज बल्लेबाज हैं। इन सभी के ऊपर कुलदीप, चहल से निपटने का जिम्मा होगा।
गेंदबाजी में लियाम प्लंकट, डेविड विले को वापसी करनी होगी। वहीं स्पिन विभाग में मोइन अली और आदिल राशिद को बड़ी भूमिका निभानी होगी।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, जोस बटलर, सैम कुरैन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय और डेविड विले।


