कार्ड बदलकर नकदी निकालने के मामले में गिरफ्तार
बैंक के बाहर लगी एटीएम मशीन से कार्ड बदलकर नकदी निकालने के मामले में थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
होडल। बैंक के बाहर लगी एटीएम मशीन से कार्ड बदलकर नकदी निकालने के मामले में थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पकड़े गए आरोपी को पुलिस अदालत में पेश कर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम सकील निवासी खाई का बताया है। थाना प्रभारी सुनील कादयान ने बताया कि गांव मर्रोली निवासी कुलदीप 9 जनवरी को ओबीसी बैंक के एटीएम मशीन से कार्ड से नकदी निकालने के लिए पहुंचा था।
जब उसके कार्ड से नकदी नहीं निकली तो पास खड़े युवक ने उसका कार्ड लेकर कहा कि वह उसके कार्ड से नकदी निकाल देगा। पीड़त कुलदीप ने उसे अपना एटीएम कार्ड दे दिया और पासवर्ड भी बता दिया। इसी बीच उक्त युवक ने नकदी नहीं निकलने का झूंटा नाटक कर कुलदीप को कहा कि इससे नकदी नहीं निकल रही। लेकिन थोड़ी देर बाद ही कुलदीप के मोबाईल पर नकदी निकाले जाने का मैसेज आ गया।
इस घटना के बाद पीड़त कुलदीप ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से शुरू की। जिसमें उक्त युवक की पहचान हो सकी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए युवक ने नकदी निकालने के बाद उसने हजारों रुपए की खरीदारी की। एटीएम मशीनों से कार्ड बदलकर नकदी निकाले जाने के अन्य मामलों के खुलासा के लिए पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करनी शुरू कर दी है।


