नदी में डूबे छात्र का शव निकाला
राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में जातपुर गांव के समीप रूपारेल नदी में डूबे छात्र का शव आज सुबह निकाल लिया गया।

अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में जातपुर गांव के समीप रूपारेल नदी में डूबे छात्र का शव आज सुबह निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम को डूबे छात्र को ग्रामीण गोताखोरों ने सुबह आठ बजे निकाल लिया। इस मौके एसडीआरएफ टीम रामगढ़ के उपखंड अधिकारी महेश चंद मान, पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा मौजूद थे।
मीणापुरा निवासी राजेश मीणा बारहवीं कक्षा का था और छुट्टी के बाद अपने पांच दोस्तों के साथ जातपुर गांव से गुजर रही रूपारेल नदी में नहाने चला गया, नहाने के लिए राजेश पानी मे उतरा और पानी के बहाव के साथ बहकर डूब गया। उसके अन्य साथियों ने इसकी जानकारी देने पर प्रशासन को सूचना दी गई और मौके पर एसडीआरएफ की टीम एवं ग्रामीण गोताखोरों ने छात्र को तलाशना शुरु किया लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में बचाव कार्य रोकना पड़ा। सुबह फिर बचाव कार्य शुरु किया और एसडीआरएफ टीम के साथ लगे ग्रामीण गोताखोर रामसहाय , पंजी आदि ने करीब बीस फुट गहरी बजरी की खान में भरे पानी से राजेश का शव बाहर निकाला।


