कार्बेट पार्क से सटे जंगल से हाथी का शव बरामद
उत्तराखंड स्थित कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के पास मोहान वन परिक्षेत्र में एक हाथी की मौत का मामला सामने आया है। मृतक मादा हाथी की उम्र 55 वर्ष है

नैनीताल। उत्तराखंड स्थित कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के पास मोहान वन परिक्षेत्र में एक हाथी की मौत का मामला सामने आया है। मृतक मादा हाथी की उम्र 55 वर्ष है।
यह क्षेत्र अल्मोड़ा वन प्रभाग के तहत आता है। प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया पाये गये तथ्यों के आधार पर ऐसा लगता है कि हाथी की प्राकृतिक मौत हुई है। शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान मौजूद नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हाथी की मौत से पर्दा उठ सकेगा।
उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। दो पशु चिकित्सक शव का पोस्टमार्टम करेंगे। साथ ही बिसरा को जांच के लिये पशु जांच प्रयोगशाला भी भेजा जाएगा। कार्बेट पार्क के आसपास हाथी की मौत की यह दूसरी घटना है। पिछले सप्ताह भी एक हाथी का सड़ा गला शव बरामद हुआ था। इस साल अभी तक यह हाथी सातवीं मौत बतायी जा रही है।


