कारवां-ए-अमन बस POK के लिए रवाना
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद जाने वाली कारवां-ए-अमन बस आज यहां से रवाना हुई
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद जाने वाली कारवां-ए-अमन बस आज यहां से रवाना हुई। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया, “नियंत्रण रेखा के इस पार भारतीय सैन्य चौकी कमान से तड़के बस रवाना की गयी ।
” उन्होंने कहा कि बस व्यापार सुविधा केंद्र (टीएफसी), इस्लामाबाद, उरी से पीओके की ओर जाएगी। बस में कितने लोग सवार थे, इसके बारे में दोपहर बाद जानकारी मिल पायेगी।
गौरतलब है कि वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए सात अप्रैल 2005 को इस साप्ताहिक बस सेवा की शुरूआत की गयी थी।
इस बस सेवा को पिछले साल कश्मीर में अशांति के बावजूद और पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन के कारण नियंत्रण रेखा पर तनाव एवं सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद जारी रखा गया था।


