पीओके के लिए रवाना 'कारवां-ए-अमन'
जम्मू- कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास जारी तनाव के बावजूद श्रीनगर और पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज सुबह पीओके के लिए रवाना हो गयी

श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास जारी तनाव के बावजूद श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज सुबह पीओके के लिए रवाना हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि कारवां-ए-अमन बस आज सुबह श्रीनगर से उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बनी सेना की अंतिम चौकी कमन पोस्ट के लिए रवाना हुई।
पिछले 10 दिनों के दौरान कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। उरी सेक्टर में तनाव की स्थिति के बीच आज लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है।
गौरतलब है कि 21 मई को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार घुसपैठिये मारे गए थे जबकि सेना के तीन जवान शहीद हुए थे। कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के कमांडर सब्जार भट समेत दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद अलगाववादियों की ओर से आहूत हड़ताल के कारण घाटी के शहर-ए-खास और निचले इलाकों में प्रतिबंध जारी हैं।
सब्जार भट ने एचएम के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिजबुल की कमान संभाली थी। सूत्रों के अनुसार ताजा जानकारी मिलने तक बस व्यापार सुविधा केन्द्र (टीएफसी) पहुंच गई है।


