कारवां-ए-अमन बस सेवा पीओके के लिए रवाना
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) मुजफ्फराबाद के बीच साप्ताहिक चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज सुबह उरी सेक्टर से रवाना हो गयी।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) मुजफ्फराबाद के बीच साप्ताहिक चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज सुबह उरी सेक्टर से रवाना हो गयी।
पाकिस्तानी सेना ओर से ताजा गोलीबारी के बावजूद सुबह यह साप्ताहिक बस भारतीय सेना की अंतिम चौकी कमान से नियंत्रण रेखा के उस पार जाने के लिए रवाना हो गयी।
सुबह पाकिस्तानी सेना की ओर से पुंछ जिले शाहपोरा सेक्टर में की गई गोलीबारी में एक नौ साल के बच्चे इरफान अहमद की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये। अधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की सही संख्या दोपहर में नियंत्रण रेखा के पार पहुंचने पर पता चल पायेगी। इसी प्रकार पीओके से आने वाली बस के यात्रियों के बारे में शाम को पता चल पायेगा।
यह साप्ताहिक बस सेवा भारत और पाकिस्तान द्वारा 1947 में देश का विभाजन के बाद बिछुड़े परिवारों के एक दूसरे के परिवार के परिजनों से मिलने और विश्वास बहाली समझौते के अनुसार चलायी गयी है।


