कारवां-ए-अमन बस सेवा तीसरे सप्ताह भी स्थगित
श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा लगातर तीसरे सप्ताह भी स्थगित कर दी गई

श्रीनगर। श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा लगातर तीसरे सप्ताह भी स्थगित कर दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यूनीवार्ता को बताया कि हमें जानकारी मिली है कि नियंत्रण रेखा के इस ओर भारतीय सैनिकों की अंतिम चौकी कमान के समीप पुल पर मरम्मत का काम अभी चल रहा है जिसके कारण सीमा पार बस सेवा को तीसरे सप्ताह भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों को बस सेवा स्थगित होने की सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस बस में जिन लोगों की सीटें बुक थी उन्हें इसकी जानकारी दे दी गई। यात्रियों से कहा गया है कि बस सेवा शुरू होने पर उन्हें समायोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 04 मार्च को महाशिवरात्रि के कारण इस बस सेवा को स्थगित कर दिया गया। और यह भी बताया गया है कि उरी- मुजफ्फराबाद रोड़ पर एक पुल की मरम्मत के कारण बस सेवा का संचालन नहीं हो सकेगा।
यह बस सेवा सात अप्रैल 2005 से शुरु हुआ थी। भारत-पाकिस्तान के वर्ष 1947 में बंटवार के बाद बिछड़े सैकड़ों परिजनों को मिलाने के लिए इस बस सेवा को शुरु किया गया था। इस यात्रा के लिए अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट जारी नहीं किया जाता है बल्कि दोनों देशों की खुफिया एजेंसियों की जांच के बाद ‘यात्रा परमिट’ जारी किया जाता है।


