Begin typing your search above and press return to search.
चंबा में भूस्खलन की चपेट में आई कार, मलबे में दबे तीन लोग, रेस्क्यू जारी
टिहरी जिले के चंबा में भूस्खलन की चपेट में एक कार आ गई

टिहरी। टिहरी जिले के चंबा में सोमवार को भूस्खलन की चपेट में एक कार आ गई। यहां चलती कार के ऊपर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिर गया। इससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मलबे में तीन लोगों के दबे होने की सूचना है।
रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है। हादसे के वक्त आसपास जो लोग मौजूद थे, सभी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार हैं। ये लोग मलबे में दब गए हैं। जो लोग कार में सवार हैं उनके नाम पूनम खंडूड़ी पत्नी सुमन खंडूड़ी, पूनम का चार महीने का बेटा और सरस्वती देवी हैं। एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान चला रही है।
Next Story


