कार चालक ने मारी मां-बच्चों को टक्कर, मां की मौत
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मोर्या एंक्लेव इलाके में शुक्रवार शाम एक बेलगाम हुंडई वर्ना कार ने सड़क पार रही मां व उसके दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें मां की मौत हो गई

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मोर्या एंक्लेव इलाके में शुक्रवार शाम एक बेलगाम हुंडई वर्ना कार ने सड़क पार रही मां व उसके दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें मां की मौत हो गई।
मृतक मां की पहचान प्रीति (36) के रूप में की गई है। घायल दोनों बच्चों के नाम उज्जवल (12) व रिया (6) के रूप में की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी, कि दुर्घटना के बाद कार रूकने तक मां-बच्चे करीब पचास फुट तक घसीटे जा चुके थे। हालांकि बाद में खुद आरोपी ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सेंटम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को भर्ती कर ईलाज शुरू कर दिया। मां प्रीति (36) को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक पारस शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पारस शर्मा डेयरी चलाता है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रीति अपने परिवार के साथ इनकम टैक्स कॉलोनी, पीतमपुरा में रहती थी, जहां दोनों बच्चों के साथ ही पति दीपक कुमार भी रहते थे। दीपक प्राइवेट जॉब करता है। उज्जवल सातवीं व रिया पहली कक्षा में पढ़ते हैं।
शुक्रवार शाम करीब 5.45 बजे प्रीति अपने बच्चों को पास ही स्थित डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में खेलने के लिए छोड़ने जा रही थी, जहां सड़क पार करने के दौरान सफेद रंग की हुंडई वर्ना कार ने मां-बच्चों को टक्कर मार दी। कार चालक पारस अपनी कार में घायलों को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां प्रीति को मृत घोषित कर दिया गया।


