Begin typing your search above and press return to search.
चंबा में खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत दो गम्भीर रूप से घायल
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के सुदूरवर्ती इलाके किहार में रविवार देर रात एक कार के करीब दो फुट नीचे खाई में गिरी

चम्बा। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के सुदूरवर्ती इलाके किहार में रविवार देर रात एक कार के करीब दो फुट नीचे खाई में गिरने से इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग हिमगिर से डियूर की ओर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दो पैराफीट तोड़ते हुये करीब दो सौ फुट गहरी खाई में जा गिर गई।
कार में सवार एक व्यक्त की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
मृतक की शिनाख्त लडेर सलूणी निवासी केश राज (27) के रुप में की गई है।
जबकि गंभीर रूप से घायल योगराज (27) और सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू (24) को ईलाज के लिये जवाहर लाल मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटना के सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है।
Next Story


