कार और पिकअप की टक्कर, हादसे मे 11 लोग घायल
हादसे के चलते जेवर खुर्जा रोड पर दोनों ओर लगा लम्बा जाम

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के जेवर खुर्जा रोड पर गांव बंकापुर के समीप रविवार को एक सेंट्रो कार और महिन्द्रा पिकअप की आमने सामने से भिड़ंत हो गईं। हादसे मे पिकअप रोड पर पलट गई। जिससे पिकअप और कार मे सवार 6 महिला सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कस्बे के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। पुलिस ने पिकअप व कार को सड़क किनारे लगवाया। जिसके बाद जाम खुल सका।

गांव परोरी से कुछ लोग रविवार को महिन्द्रा पिकअप में सवार होकर हरियाणा के पलवल से भात न्यौतकर वापिस लौट रहे थे तथा गुरुग्राम निवासी सुमित अपनी पत्नी के साथ गांव महोबलीपुर मे अपने रिश्तेदार बहादुर पुत्र मुनेश की सगाई समारोह मे शामिल होने के लिये आ रहा था। वह रास्ता भटककर बंकापुर गांव के समीप पहुँचा था तभी सामने से जेवर की ओर से आ रही महिन्द्रा पिकअप और सेंट्रो कार मे भिड़ंत हो गई।

हादसे में महिन्द्रा पिकअप सड़क पर पलट गई जिससे पिकअप मे सवार 9 लोग तथा सेंट्रो सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क के दोनों और करीब एक किमी लम्बा जाम लगा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जेवर स्थित कैलाश अस्पताल मे भर्ती कराया। हादसे मे सेंट्रो कार सवार सुमित व उसकी पत्नी ज्योति निवासी गुरुग्राम तथा पिकअप सवार कुसुम पत्नी महेश (33) निवासी सिकंदराबाद, प्रेमबती पत्नी हरबीर (55), प्रेमवती पत्नी विशाम्वर (50), मुन्नी पत्नी राजबीर (49), राजवती पत्नी उदयबीर (55), रामवीर (48), कुशुम पत्नी देवी सिंह (35), महेंद्र (50) व अंकित पुत्र महेंद्र (12) निवासी गांव परोरी खुर्जा सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का कस्बे के एक निजी अस्पताल मे उपचार चल रहा है।


