Top
Begin typing your search above and press return to search.

कप्तान हार्दिक के सामने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जिताने की चुनौती

ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की अगुआई मे भारतीय क्रिकेट टीम वेलिंगटन में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश से धुलने के बाद दूसरे मैच के लिए माउंट माउंगनुई में पहुंच चुकी

कप्तान हार्दिक के सामने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जिताने की चुनौती
X

- सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली। ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की अगुआई मे भारतीय क्रिकेट टीम वेलिंगटन में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश से धुलने के बाद दूसरे मैच के लिए माउंट माउंगनुई में पहुंच चुकी है।
बदकिस्मती से रविवार को खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टी-20 मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। माउंट मनुंगनई बेओवल में बारिश नहीं हुई तो बेशक बड़े स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के साथ दोनों टीमों के मुरीद भी यही दुआ करेंगे रविवार को दूसरा टी-20 निर्विघ्न सम्पन्न हो। भारत ने टीम जब पिछली बार न्यूजीलैंड दौरे पर आई तो उसने मेजबान टीम से टी-20 सीरीज 5-0 से जीती थी। बीते बरस भी अपने घर में भारत ने मेहमान न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल को आराम दिए जाने पर कप्तान हार्दिक पांडया के सामने भारत को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जिता उसकी श्रेष्ठïता बरकरार रखने की चुनौती होगी। तीनों फॉर्मेट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और अनुभवी विराट कोहली और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में आराम दिया है।
कप्तान रोहित को आराम दिए जाने पर कप्तान के बावजूद हार्दिक पांडया की अगुआई वाली भारतीय टीम खासी संतुलित है।न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी यह बात मानते हैं।
भारत की टीम अपनी पूरी क्षमता से खेली तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रख उसके खिलाफ टी-20 की सीरीज जीत सकती है। भारत के कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान हार्दिक पांडया की निगाहें इस टी-20 सीरीज में इसके दे दनादन मिजाज के मुताबिक खेलने वाले ज्यादा से ज्यादा क्रिकेटर को तलाशने पर लगी हैं।
भारत की रणनीति का रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ इम्तिहान होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत शुरू से न्यूजीलैंड के खिलाफ दे दनादन की रणनीति अख्तियार करेगा।
भारत और न्यूजीलैंड इसी महीने टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में बाहर होने की टीस अभी भुला नहीं पाए हैं। इन दोनों टीमों के लिए यह टी-20 सीरीज अब से दो बरस बाद वेस्ट इंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले अगले टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए अभी से नए सिरे से तैयारी और रणनीति की तैयारी के आगाज के मद्देनजर पहला पड़ाव है। भारत को हालांकि अगले साल अपने घर में वन डे क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करनी है और उसका पूरा जोर हालांकि इसी पर रहेगा।
सफेद गेंद से खासतौर पर क्रिकेट के सबसे छोटे यानी टी-20 में भारत के भविष्य कप्तान बताए जा रहे हार्दिक पांडया न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में बतौर कप्तान अपनी छाप छोडऩे को बेताब होंगे। टेस्ट में अलग और वन डे व टी-20 में अलग -अलग कप्तान की चर्चाओं के बीच इस न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के कप्तान हार्दिक पांडया के साथ उपकप्तान ऋषभ पंत के लिए भी यह टी-20 सीरीज खासी अहम रहने वाली है।
भारत की बल्लेबाज इस साल टी-20 विश्व कप सहित क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्य कुमार यादव, खुद कप्तान हार्दिक, उपकप्तान ऋषभ पंत और इशान किशन पर निर्भर रहने वाली है। विराट कोहली (कुल 296 रन) के बाद ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में कुल सबसे ज्यादा रन बनाने में दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव(कुल 239 रन) के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे।
भारत के लिए अभी भी बड़ा सवाल यह है कि वह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे बेहतर इस्तेमाल किस तरह करे। ऋषभ पंत का खेल बेशक टी-20 क्रिकेट के लिए सबसे मुफीद है लेकिन वह अभी तक इसमें अपनी ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन करने के लिए जूझ रहे हैं क्योंकि मध्यक्रम में खेलने उतरने पर उन्हें शुरू से दे दनादन करनी पड़ती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऋषभ पंत और इशान किशन रविवार को भारत की पारी आगाज करते दिखेंगे। ऐसे में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। यदि पंत मध्यक्रम में ही खेलते हैं तो फिर श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डïा और संजू सैमसन में किसी को एक तो बाहर बैठना पड़ेगा।
ऋषभ पंत को भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करन के लिए 30 रन की दरकार है। भारत के लिए अच्छी बात है कि रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की टीम से बाहर हैं।
भारत के बल्लेबाज टिम साउदी, एडम मिल्न और लॉकी फर्गुसन की रफ्तार से निपटने का दम रखते हैं। लेग स्पिनर ईश सोढी और लेफ्ट आर्म स्पिनर और लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सेंटनर के खिलाफ उन्होंने शुरू से दे दनादन की रणनीति अपनाई जो जरूर कामयाब साबित हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के लेग स्पिनर ईश सोढी का माउंट माउंगनुई घरेलू मैदान है।
न्यूजीलैंड को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों सात विकेट से हार की भुलाकर भारत को हरा जीत की राह पर वापस लौटना है तो फिर बल्लेबाज के रूप में नई सनसनी फिन एलेन और सेंचुरी जडऩे वाले ग्लेन फिलिप्स को अपनी ख्याति के मुताबिक दे दनादन अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी। यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि क्या न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेवॉन कॉनवे शुरू में जमने के बाद दे दनादन करते हैं या फिर शुरू से टॉप गियर में खेलते है। वहीं न्यूजीलैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में शतक जडऩे वाले इकलौते खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स को बे ओवल का मैदान खूब रास आता है।
भारत के तेज और स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांडया के साथ दोनों स्पिनरों लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम में एलन फिन व डेवॉन कॉनवे की सलामी जोड़ी के साथ चतुर कप्तान केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स और डैरल मिचेल से चौकस रहना होगा।
मैच का समय : दोपहर 12 बजे से (भारतीय समयानुसार)।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it