कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए सतलुज नदी के किनारे हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज करतारपुर जाते समय हैलीकाप्टर से सतलुज नदी के किनारे धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन देखा और उपायुक्त तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्द

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज करतारपुर जाते समय हैलीकाप्टर से सतलुज नदी के किनारे धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन देखा और उपायुक्त तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये ।
Was on my way to Kartarpur when I saw some JCB machines evidently engaged in illegal mining on the Sutlej banks in Phillaur (Jalandhar) & Rahon (Nawanshahr). Immediately ordered probe and asked the concerned DCs and SSPs to seize the equipment. Responsibility will be fixed. pic.twitter.com/1k1AGXyIF6
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 6, 2018
कैप्टन सिंह ने जिला उपायुक्त तथा एसएसपी को आदेश दिया है कि सख्ती के बावजूद राज्य में जारी अवैध खनन पर रोक लगायी जाये और इस कार्य में लगे ट्रक ,ट्राली जेसीबी सहित उपकरणों को जब्त कर जवाबदेही तय करने को कहा है ।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ही कार्रवाई करते हुये कुछ लाेगों को गिरफ्तार किया गया है ।
ज्ञातव्य है कि हाल में मुख्यमंत्री की सभी जिला उपायुक्तों तथा एसएसपी के साथ बैठक की थी जिसमें अवैध खनन रोकने के लिये कड़े कदम उठाने और इसके लिये पुलिस प्रमुखों को सीधे तौर पर जिम्मेदार बनाने और अधिकारियों से इस कार्य में रत्ती भर भी ढील नहीं सहन करने की बात कही थी ।


