कैप्टन अमरिंदर सिंह मोदी से मुलाकात कर सकते हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी आने की संभावना है
नयी दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी आने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने कहा कि ऐसी आशा है कि कैप्टन सिंह की इस दौरान मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करके राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उनकी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी आैपचारिक मुलाकात करने की संभावना है। इसके अलावा वह कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करके राज्य की ताजा स्थिति की जानकारी देंगे।
लगातार 10 साल से पंजाब में सत्ता में रहे शिरोमणि अकाली दल - भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को जोरदार मात देकर कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनायी है। हाल में हुए विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को 77 और अकाली-भाजपा गठबंधन को 18 सीटें मिलीं जबकि आम आदमी पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल की। सूत्रों के अनुसार नयी सरकार के सामने कृषि क्षेत्र में सुधार के अलावा जल संकट, बेरोजगारी एवं नशाखोरी जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने की चुनौती है।


