केप टाउन टेस्ट: बारिश ने डाली भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी मैच में बाधा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में बारिश ने बाधा डाल दी है

केप टाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में बारिश ने बाधा डाल दी है। बारिश के कारण अब दोनों टीमों के बीच मैच की शुरुआत देरी से होगी।
Fingers crossed! It's a pretty heavy downpour now and we are in for a long delay. https://t.co/KMelYk4V9H #SAvIND pic.twitter.com/qEHUJItPwz
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 7, 2018
उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसमें न्यूलैंड्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच जारी है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 209 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। उसने 142 रनों की बढ़त हासिल कर रखी है।
Under covers at the moment is Newlands. Raining down here heavily! Expected delay in start #SAvIND pic.twitter.com/Q23Pz4h32g
— BCCI (@BCCI) January 7, 2018


