ऑटो चालक की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
बिहार के गया शहर में ऑटोरिक्शा चालक रवि कुमार की हत्या को लेकर आज शाम ऑटो चालक संघ यूनियन के नेतृत्व में स्टेशन परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया

गया। बिहार के गया शहर में ऑटोरिक्शा चालक रवि कुमार की हत्या को लेकर आज शाम ऑटो चालक संघ यूनियन के नेतृत्व में स्टेशन परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक शामिल हुए। सभी ने गया रेलवे स्टेशन परिसर से रवि कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च स्टेशन परिसर से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए टावर चौक जाकर संपन्न हुआ।
ऑटो चालक संघ ने गया पुलिस-प्रशासन से रवि हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करने और हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर अति शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की और ऐसा नहीं होने की स्थिति मेंअनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी भी की गई। बैनर लगाकर गया शहर में अपराधियों का बोल बाला बंद करो के नारे लगाए गए।
गौरतलब है कि रविवार की रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी बैरागी मुहल्ले के रहने वाले ऑटो चालक रवि कुमार की हत्या कार सवार अपराधियों ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज इलाके में गोली मारकर कर दी थी। घटना को लेकर सोमवार की सुबह से ऑटो चालक संघ के द्वारा आटो का परिचालन ठप कर दिया गया जो अब तक जारी है।


