धरने के साथ किसानों ने निकाला कैंडल मार्च
गत 11 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों ने रविवार शाम बच्चों के साथ मिलकर मृतिका विमला देवी की आत्मा की शांति के लिये कैंडिल मार्च निकाला

नोएडा। गत 11 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों ने रविवार शाम बच्चों के साथ मिलकर मृतिका विमला देवी की आत्मा की शांति के लिये कैंडिल मार्च निकाला।
पिछले 7, 8 मार्च की रात विमला देवी की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि उनको जानकारी मिली कि नोएडा प्राधिकरण द्बारा गांव की खेती व आबादी की जमीन मात्र 118 रुपए प्रति वर्ग मीटर की सस्ती दर से छीन ली जाएगी। इसे सुनते ही वह सदमें में आ गई व रात में मौत हो गई।
रविवार को सैकड़ों की संख्या में गांव के किसानों ने बच्चों के साथ मिलकर शाम 7 बजे शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। बताते चले कि पिछले 11 दिनों से दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के विरुद्ध मुआवजा नीति में भेदभाव करने को लेकर धरना दे रहे हैं।
ग्रामीण किसानों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण जबरन उनकी आबादी और कृषि योग्य जमीन को मात्र 118 रुपए मुआवजा देकर उनकी जमीन हड़पना चाहती है। उनका यह भी आरोप है कि जिला प्रशासन ने उन्हें कोई जानकारी दिए बिना अवॉर्ड घोषित कर दिया।


