कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करे चुनाव आयोग : आप
आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग से पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा की ओर से मॉडल टाउन सीट से भरे गये नामांकन पत्र में गलत जानकारियां देने के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की बुधवार को मांग की

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग से पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा की ओर से मॉडल टाउन सीट से भरे गये नामांकन पत्र में गलत जानकारियां देने के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की बुधवार को मांग की।
आप ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर कहा, “ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री मिश्रा के कब्जे में पिछले 10 वर्षाें से सरकारी मकान है। आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार के लिए नामांकन के समय मकान के बिजली, पानी तथा टेलीफोन के खर्चाें को लेकर बकाया भुगतान प्रमाणपत्र देने की बाध्यता होती है।”
आप ने कहा, “ श्री मिश्रा ने न तो कोई बकाया भुगतान प्रमाणपत्र जमा किया है और न ही फॉर्म 26 के पार्ट ए के प्वाइंट नं. 8 (ii) में ही कोई जिक्र किया है तथा जानबूझकर इस कॉलम को खाली छोड़ दिया है। आयोग को श्री मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने के संबंध में आवश्यक आदेश जारी करना चाहिए।”
गौरतलब है कि आप सरकार में मंत्री रहे श्री मिश्रा को भाजपा ने इस बार मॉडल टाउन से उम्मीदवार बनाया है। श्री मिश्रा इससे पहले करावल नगर सीट से विधायक थे और लंबे समय से आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी। इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ आप का भाजपा और कांग्रेस से मुकाबला होगा।


